छत्तीसगढ़

जेलपारा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 43 लोग हुए लाभान्वित मौसमी बीमारियों की जांच के साथ उससे बचाव के प्रति लोगों को किया गया जागरूक



रायगढ़, 20 जून 2025/sns/- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन एवं सुश्री रंजना पैंकरा के कार्य संचालन में डॉ सोनाली मेश्राम के द्वारा आज जेेल पारा सामुदायिक भवन में हमर क्लीनिक जेल पारा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर डॉ प्रदीप पटेल एवं हेल्थ टीम के द्वारा क्षेत्र के लोगों की जांच एवं उपचार की गई। साथ ही समुदाय के लोगोंं को मौसमी बीमारी की जांच के साथ-साथ उससे बचाव के लिए जागरूक किया गया। साथ ही वेलनेस एक्टीविटी के अंतर्गत योगा कराया गया और किस प्रकार का सही आहार लेकर गैर-संचारी रोग से कैसे बचें, इसकी जानकारी दी गई। शिविर में कुल मरीज की संख्या 43 रहा जिसमें  सिकल सेल जांच 07, और ब्लड शुगर जांच 39, उच्च रक्त चाप जांच 39 हिमोग्लोबिन जांच 35 और दस्त मरीज की संख्या 02 दर्ज की गई। शिविर में नि:शुल्क जांच एवं दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्री रामजाने भारद्वाज, एसडीएम श्री महेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।
 रायगढ़ जिले में शहरी क्षेत्रों के अलावा समस्त विकास खण्डों में मौसमी बीमारी से बचाव हेतु नि:शुल्क शिविर लगाया जा रहा है जिसमें सिकलसेल जांच,बी.पी.,एनीमिया, आयुष्मान कार्ड वितरण आदि का लाभ आम जनों को नि:शुल्क प्रदाय किया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में आयोजित  स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने हेतु आग्रह किया है।
20 जून को यहां लगेंगे स्वास्थ्य शिविर
20 जून को पुसौर के तडोला, लोईंग के सरवानी, खरसिया के नहरपाली, तमनार के पाली, घरघोड़ा के चारभांठा, लैलूंगा के सुबरा, धरमजयगढ़ के दुर्गापुर एवं रायगढ़ के पूछापारा गोगोडीपा वार्ड नंबर 11 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *