अम्बिकापुर, 19 जून 2025/sns/- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वे की समय-सीमा अब 26 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है। जिन पात्र परिवारों का अब तक सर्वे नहीं हो पाया है, वे इस नई तारीख तक सर्वे कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रशासन द्वारा ग्राम वासियों से आग्रह किया गया है कि आवास हेतु पात्रता रखने पर सर्वे में नाम जुड़वाएं और योजना का लाभ लें। इसके लिए ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक से सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के जिला समन्वयक ने बताया जिले में सर्वे कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वेयर के माध्यम से किया गया। सर्वे के तहत प्रथम चरण में जिले के कुल 1,15,000 पात्र परिवारों का सर्वे कार्य पूर्ण किया जा चुका है।