छत्तीसगढ़

शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कक्षा चौंथी, दसवीं, ग्यारहवीं (विज्ञान संकाय) एवं बारहवीं में रिक्त सिटों पर प्रवेश हेतु आवेदन 26 जून 2025 तक 


बीजापुर, 17 जून 2025/sns/ – केंद्रीय विद्यालय बीजापुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा चौंथी, दसवीं, ग्यारहवीं (विज्ञान संकाय) एवं बारहवीं में कुछ सीटें रिक्त हैं। इनमें कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में केवल सेवा श्रेणी-1 एवं सेवा श्रेणी-2 के अंतर्गत आने वाले अभिभावकों के लिए ही प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री दशरथ ने बताया कि इच्छुक अभिभावक, विद्यार्थी विद्यालय में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक कार्य दिवसों में संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं एवं स्व-सत्यापित आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन 26 जून 2025 गुरुवार) को सायं 4.00 बजे तक विद्यालय में जमा कर सकते हैं।
यह प्रवेश प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी प्रवेश निर्देशिका 2025-26 के अनुसार की जाएगी। केवल आवेदन पंजीकरण कर देने से प्रवेश का अधिकार नहीं होगा। केंद्रीय विद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी।
विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासनात्मक वातावरण एवं सर्वांगीण विकास हेतु उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *