रायगढ़, 25 सितम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी.के.चंद्रवंशी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छपोरा व पीएम जन औषधि केंद्र में औचक निरीक्षण करते हुए दवाईयों की अंतिम तिथि व उपयोग अनुसार दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखने का निर्देश दिए ताकि आम जनता को समय से जेनेरिक दवाईयों का स्वास्थ्य लाभ मिल सकें।
निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाफ की बैठक लेकर मानक के अनुसार अपने संस्था में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम में आवश्यक कार्य करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही जिले में आयुष्मान पखवाड़ा के तहत झलमला स्कूल छात्र/छात्राओ का सिकलसेल जाँच व स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस पखवाड़े का उद्देश्य उन सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन सुनिश्चित करना है, जो अब तक किसी कारणवश इस योजना से वंचित रह गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के सभी विकासखंडो में विशेष आयोजन करते हुए घर-घर जाकर छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड के साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जा रहे हे। उक्त अभियान में चिरायु टीम पुसौर द्वारा स्कूलों में जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें आवश्यकतानुसार उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है इसी क्रम में मीडिल स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल में जागरूक करने हेतु आयोजन किया गया । जिसमें स्कूली छात्र/छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़कर भाग लेते हुए लोगों को आयुष्मान योजना के प्रति जागरूक किया। साथ ही छात्र /छात्राओं को निम्न गतिविधियां कराई जा रही है। आयुष्मान भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पुरूस्कार वितरण किया गया। पुसौर टीम बी में शासकीय प्राथमिक शाला सिंगपुरी में आयुष्मान पखवाड़ा आयोजन के तहत रैली निकाली गई एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।