राजनांदगांव, 13 जून 2025/sns/- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग संगम एवं हरित योग थीम पर जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून 2025 को सुबह 7 बजे से सुबह 8 बजे तक दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में किया जाएगा। जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय को नोडल अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपा है।