छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री ध्रुव ने छिंदगढ़ विकासखंड का निरीक्षण कर दिए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

सुकमा, 04 जून 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने बुधवार को विकासखंड छिंदगढ़ के विभिन्न गांवों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और लैम्पस कुकानार में सुधार के निर्देश
कलेक्टर ध्रुव ने कूकानार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर निर्माणाधीन शेड को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टर की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा सभी उपलब्ध उपकरणों का प्रभावी उपयोग करने पर जोर दिया। मैटरनिटी वॉर्ड के सुव्यवस्थित संचालन और जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने की जानकारी भी ली। फार्मासिस्ट की नियुक्ति के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कार्यालय लैंप्स कुकानार में किसानों की पंजीयन और खाद वितरण की जानकारी ली और पोर्टल में नियमित अपडेट की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
उचित मूल्य की दुकानें बंद मिलने पर कार्रवाई के निर्देश
जिले में चल रहे चालव उत्सव का जायजा लेने ग्राम पंचायत पालेम, कावराकोपा और तोंगपाल के औचक निरीक्षण में शासकीय उचित मूल्य की दुकानें बंद पाई गईं। इस पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
पालेम, तोंगपाल, लेदा, सौतनार और चितलनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश
कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने पालेम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई और समुचित रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने आईपीडी कक्ष को जल्द पूरा करने, शौचालयों का उपयोग सुनिश्चित करने और पानी की आपूर्ति को सुचारू करने की आवश्यकता बताई। इसके साथ ही स्टाफ के लिए आवासीय व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने तोंगपाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कलेक्टर ने शेड की मरम्मत, मौसमी दवाओं की उपलब्धता, बायोमेडिकल लैब में रीजेंट की व्यवस्था और सोलर बैटरी की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मैटरनिटी वॉर्ड की विद्युत सुरक्षा भी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने लेदा स्वास्थ्य केंद्र में कलेक्टर ने बेडशीट को हर सप्ताह बदलने, खिड़की और वेंटिलेटर में नेट लगाने और सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश दिए। सौतनार स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की नियमित तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने चितलनार मार्ग पर मृदा अपरदन से बचाव के उपायों पर जोर देते हुए, चितलनार स्वास्थ्य केंद्र में खिड़की में नेट लगाने, शौचालय निर्माण और बेबी वॉर्मर मशीन को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े स्वास्थ्य केंद्रों में पुरुष वर्ग के कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की आवश्यक पर भी कलेक्टर ने जोर दिया।
निर्माण कार्यों में होगी पारदर्शिता
कलेक्टर ध्रुव ने सभी निर्माणाधीन अथवा पूर्ण भवनों में एजेंसी का नाम, लागत और पूर्ण विवरण सूचना पटल में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत सड्रापाल में ग्रामीणों से संवाद
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सड्रापाल में ग्रामीणों से शासन की योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने श्री पीलेराम और श्रीमती माड़वी देवे से चर्चा कर समस्याएं सुनीं। और समस्याओं का निराकरण करने के लिए निर्देश दिए।
रानीबाहल में पेयजल की शुद्धता पर जोर
कलेक्टर ध्रुव ने ग्राम पंचायत रानीबाहल में पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ जल शोधक फिल्टर और नई तकनीक का उपयोग कर लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *