छत्तीसगढ़

वृद्धजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने “हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर“ थीम पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


अम्बिकापुर, 04 जून 2025/sns/- वृद्धजनों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखते हुए,उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में राष्ट्रीय वयोवृद्ध देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ मेले में “दाई-बबा दिवस“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस. मार्को के मार्गदर्शन में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में बुजुर्गों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु “हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर“ थीम पर विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। वृद्धजनों को उनके गांव घर के निकट ही अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। जिसमें प्राथमिक उपचार जांच एवं सेवाएं रक्तचाप, रक्त शर्करा, मोतियाबिंद, हड्डियों की जांच, मानसिक स्वास्थ्य व संज्ञानात्मक परीक्षण, वृद्धावस्था पोषण एवं आयुष आधारित परामर्श के माध्यम से चिकित्सक दल के द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। जांच उपरांत फॉलोअप रेफरल हेतु गंभीर मामलों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रेफरल की सुविधा उपलब्ध कराया गया। वहीं जिन बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उन्हें कार्ड सत्यापन एवं रजिस्ट्रेशन कांउटर पर ले जाकर डिजिटल हेल्थ आईडी (आभा आईडी) से लिंक कराए गए।
कार्यक्रम में बच्चों को शामिल कर उन्हें अपने दादा-दादियों, नाना-नानियों को शिविर तक लाने प्रेरित किया गया। जिससे बच्चों और बुजुर्गों के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत हो और बच्चे बुजुर्गों की समस्याओं को समझते हुए आयुष्मान अरोग्य मंदिर की स्वास्थ्य गतिविधियों को भी समझ सकें। शिविरों में बच्चों के लिए शिक्षाप्रद सत्र का भी आयोजन किया गया। जैसे हम अपने बड़ों का ध्यान कैसे रखें संवादात्मक गतिविधियां, चित्रकला-निबंध प्रतियोगिता मेरे दादा-दादी मेरी प्रेरणा है। संवाद सत्र, सांस्कृतिक एवं प्रेरणास्पद सत्र बबा दाई की सीख, बबा दाई सम्मान समारोह आदि गतिविधियां शामिल रहीं।

जिले के 206 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयोजित हुए शिविर, 06 हजार से अधिक वृद्धजनों ने कराया स्वास्थ्य जांच, प्राथमिक उपचार पश्चात उपलब्ध कराई गई दवाइयां-

जिले के कुल 206 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विशेष  हेल्थ कैम्प आयोजित हुए। स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से निकटतम गांव के बुजुर्गों को स्वास्थ्य जांच हेतु लाया गया। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविरों में 6780 बुजुर्गों का जांच एवं उपचार किया गया, जिनमें 578 उच्च रक्तचाप, 320 मधुमेह, 56 मोतियाबिंद स्क्रीनिंग, 180 मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग एवं अन्य बिमारियों से ग्रसित वृद्धजनों का जांच एवं उपचार किया गया। शिविरों में प्राथमिक उपचार के साथ दवाईयां उपलब्ध कराई गईं तथा गंभीर रूप से पीड़ितों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु सलाह दी गई।

सीएचसी नवापारा में आयोजित शिविर में महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने शिविर पहुंचकर वृद्धजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना-
जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में आयोजित हेल्थ कैम्प में नगर निगम अम्बिकापुर की महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने वृद्धजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।
 उन्होंने बुजुर्ग दाई बबा को कैंसर वारियर एवं टीबी से मुक्त मरीजों को फ्रूट बास्केट प्रदान कर उनका सम्मान किया। सीएमएचओ डॉ. पी.एस. मार्को ने उपस्थित आमजनों को अधिक से अधिक संख्या में वृद्धजनों को कैम्प में लाकर स्वास्थ्य जांच कराने प्रेरित किया। उन्होंने आयोजन स्थल पर वृद्धजनों के अनुकूल बैठक व्यवस्था, छाया, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *