सुकमा, 04 मई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें हर तरह से सक्षम बनाने हेतु तरह तरह की शासकीय योजनाएं चलाई जा रही हैं। पीएम आवास योजना से जहां शासन के द्वारा ग्रामीणों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही योजना में मनरेगा में कन्वर्जेंस से उन्हें रोजगार के साथ अतिरिक्त लाभ भी उपलब्ध हो रहा है। आवास के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा शौचालय निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल और सुशासन से ग्रामीणों में खुशहाली आई है। महतारी वंदन योजना राज्य के महिलाओं के लिए हर तरह से उपयोगी एवं लाभप्रद सिद्ध हो रहा है। राज्य की महिलाएं इस योजना से प्रतिमाह मिलने वाली राशि का उपयोग बच्चों के स्वास्थ्य, घरेलु कार्य एवं अन्य जरूरी कार्यों के लिए करने के साथ-साथ अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा-दीक्षा दिलाने में भी कर रहीं है।
राज्य शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से जिले के आदिवासी बाहुल्य छिंदगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुकानार की ग्रामीण महिला श्रीमती सुमित्रा नाग लाभान्वित हो रही हैं। पीएम आवास योजना, महतारी वंदन योजना, शौचालय निर्माण योजना, आयुष्मान कार्ड योजना सहित शासन की अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है। योजना की सराहना करते हुए ग्राम कुकानार निवासी श्रीमती सुमित्रा ने कहा कि महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह मिलने वाली राशि मेरे लिए हर तरह से उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे बहुत ही साधारण ग्रामीण परिवार की घरेलू महिला है। उनका परिवार थोड़ी बहुत खेती-किसानी एवं मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करती हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही होने के कारण महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह राशि प्राप्त होने के पहले अपने बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के लिए राशि प्रबंध करने में बहुत कठिनाई होती थी। प्रतिमाह महतारी वंदन योजना अंतर्गत उनके खाते में 1 हजार रुपये की राशि जमा होने से उनके बच्चे के पढ़ाई-लिखाई के लिए राशि का प्रबंध हो जाता है। इस तरह से महतारी वंदन योजना लागू होने से उनके एवं उनके परिवार की बड़ी चिंता दूर हुई है। शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर वे अपने परिवार के साथ बहुत ही खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं। श्रीमती नाग ने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए इसे अपने जैसे अनेक जरुरतमंद परिवारों के लिए मुश्किल वक्त का सहारा बताया है। इसके लिए सुमित्रा नाग ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है।
