छत्तीसगढ़

जनदर्शन में सुनी गईं आमजनों की समस्याएं, 66 आवेदकों ने सौंपे आवेदन

मुंगेली, 28 मई 2025/sns/- जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टोरेट में आज जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी एवं श्रीमती मेनका प्रधान ने आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और त्वरित एवं नियमानुसार समाधान के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में जिलेभर से आए कुल 66 आवेदकों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इनमें से कई मामलों का मौके पर ही निराकरण कर आवेदकों को राहत प्रदान की गई, जबकि शेष आवेदनों के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निराकरण का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया।
जनदर्शन में प्राप्त प्रमुख आवेदनों में नवागांव घुटेरा की जानकी बाई द्वारा भूमि रिकॉर्ड दुरुस्त कराने, अवंति बाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के दृष्टिबाधित छात्र संदीप द्वारा प्रोत्साहन राशि दिलाने, नगर पालिका लोरमी के प्रकाश श्रीवास द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत ऋण दिलाने, कंतेली के सनत जांगड़े द्वारा पीएम मुद्रा लोन के लिए सहायता, शुभा सिंह द्वारा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, केवईया के नवल प्रसाद द्वारा भूमि सीमांकन तथा ग्राम छिरहुट्टी की हेमती द्वारा महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन शामिल थे। अपर कलेक्टर ने सभी आवेदनों के समयबद्ध व पारदर्शी निराकरण का भरोसा दिलाया। जनदर्शन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *