मुंगेली, 28 मई 2025/sns/- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार आयुष्मान महाअभियान के अंतर्गत जिले में 29 मई को 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य है कि जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क 05 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। है।
कलेक्टर ने जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं उनके परिजनों से अपील की है कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ लें और वय वंदना कार्ड बनवाकर सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें। यह कार्ड देशभर के चिन्हांकित अस्पतालों में निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान करता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 16 हजार 374 वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 70 वर्ष से अधिक आयु के कई बुजुर्ग शिविर स्थलों तक आने में असमर्थ हो सकते हैं, ऐसे में सभी जिम्मेदार कर्मचारी घर-घर जाकर कार्ड बनाएंगे। हर कर्मचारी को कम से कम 20 कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है, ताकि एक ही दिन में सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना से जोड़ा जा सके। इस अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित कर्मियों, रोजगार सहायकों, वीएलई, शिक्षकों, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के साथ-साथ पंचायत सचिवों की ड्यूटी लगाई गई है।