मुंगेली, 28 मई 2025/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप राज्य में सुशासन को धरातल पर उतारते हुए ’सुशासन तिहार’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पथरिया विकासखंड के ग्राम सल्फा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जनता की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। वर्षा के बावजूद भी लोगों का शासन-प्रशासन के प्रति मजबूत विश्वास दिखा। सल्फा क्लस्टर अंतर्गत चन्दखुरी, घुठिया, खैरा, किरना, मोहभट्ठा स., धुमा, दरूवनकापा, मदकू, बासीन, सांवतपुर, नगपुरा, चुनचुनिया, करही और सल्फा ग्रामीणजनों ने उपस्थित होकर अपनी आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री, शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय, श्री तोखन साहू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक शामिल हुए। उन्होंने विभागीय स्टालों का अवलोकन कर ग्रामीणों को योजनाओं की समुचित जानकारी देने तथा पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता से लाभान्वित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक ने शिविर के दौरान 148 हितग्राहियों को योजनाओं के तहत सामग्री, प्रमाणपत्र व स्वीकृति पत्र वितरित कर लाभान्वित किया। इनमें समाज कल्याण विभाग द्वारा 34 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र, उद्यानिकी विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को फलदार पौधे, कृषि विभाग द्वारा 06 किसानों को पावर स्प्रेयर, 04 को पीएम किसान सम्मान निधि, शिक्षा विभाग द्वारा 09 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण, खाद्य विभाग द्वारा 11 को राशन कार्ड, मनरेगा के तहत 59 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 07 को नोनी सुरक्षा योजना अंतर्गत बॉन्ड पेपर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 को आयुष्मान भारत कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा 07 किसानों को किसान किताब और मत्स्य पालन विभाग द्वारा 01 हितग्राही को आइस बॉक्स वितरण किया गया।
इस अवसर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने हेतु मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शासन-प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंच रहा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी एवं ग्राम सल्फा में 25 लाख रुपये की लागत से निषाद समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया। विधायक श्री कौशिक ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा संवाद के माध्यम से समाधान सुनिश्चित करना ही सुशासन का मूल मंत्र है। उन्होंने शिविर की सराहना करते हुए ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस पहल का अधिकाधिक लाभ उठाएं।
कलेक्टर की अपील: सहभागिता से बढ़ेगा सुशासन
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने बताया कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त सल्फा क्लस्टर अंतर्गत 04 हजार 272 आवेदनों में से 04 हजार 270 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे शिक्षा, जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, पथरिया एसडीएम श्री अजय शतरंज, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
28 मई को ग्राम चातरखार में होगा अगला समाधान शिविर
अगला समाधान शिविर 28 मई 2025 को मुंगेली विकासखंड के ग्राम चातरखार में आयोजित होगा। इसमें चातरखार, धनगांव च, निरजाम, चमारी, बाकी, सोनपुरी शी, पलानसरी, मानपुर अमलीडीही, फंदवानी, गोपतपुर, गस्तीकापा, कारेसरा, चालान सहित कुल 14 ग्राम पंचायतें शामिल रहेंगी। इस शिविर के सफल आयोजन हेतु जिला प्रबंधक बीज निगम, धरमपुरा, श्रीमती नम्रता तिवारी को नोडल अधिकारी तथा खाद्य निरीक्षक श्री दलेश्वर साहू को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।