सुकमा, 24 मई 2025/sns/- जिला प्रशासन की पहल पर जिले के युवाओं को डिजिटल कौशल से सशक्त बनाने हेतु लाईवलीहुड कॉलेज सुकमा में 16 वर्ष से अधिक आयु के छात्रों के लिए एक विशेष कंप्यूटर स्किल कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 26 मई 2025 को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी।
इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, डॉक फाइल, एक्सेल, ईमेल का प्रयोग, जॉब पोर्टल सर्च, रिज्यूमे निर्माण, लिंक्डइन प्रोफाइल बनाना, एआई टूल्स का उपयोग, गूगल वर्कस्पेस, गूगल ड्राइव, डॉक्स, शीट्स आदि से जुड़ी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों के कंप्यूटर संबंधी कौशल को बढ़ाना, उन्हें रोजगार के अवसरों एवं इंटर्नशिप के लिए तैयार करना है, जिससे वे प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में अपनी उपस्थिति मजबूत बना सकें।
इस प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी के लिए संजय कुमार मो. 8770251867 या लाईवलीहुड कॉलेज सुकमा से संपर्क किया जा सकता है।

