रायगढ़, 25 अक्टूबर 2025/sns/- कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि बारिश का सीजन समाप्त हो गया है। जिले में चल रहे सभी विकास एवं निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र गति प्रदान करते हुए उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों की नियमित निगरानी और गुणवत्ता परीक्षण सुनिश्चित करें, ताकि समय-सीमा के भीतर परिणाम दिखाई दें। कलेक्टर ने जिले में बेस ऑयल की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बेस ऑयल के अवैध भंडारण और विक्रय पर सख्त निगरानी रखी जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान विभागवार कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप सभी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार से लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने जनदर्शन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी प्रत्येक आवेदन का गंभीरता से परीक्षण कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, स्वामित्व योजना, त्रुटि सुधार सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए लंबित मामलों में तेजी से प्रगति सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी 15 नवम्बर से प्रारंभ होगी, जिसके लिए सभी उपार्जन केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएँ, माप-तौल, भंडारण, बिजली, पेयजल, तौल कांटा, परिवहन और सुरक्षा ,समय रहते सुनिश्चित की जाएं।
जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से करें पूर्ण
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने इस योजना के तहत प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित हैं या किसी विषय में कमजोर हैं, ऐसे बच्चों की पहचान कर उन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे विद्यार्थियों के व्यवहार या स्वभाव में परिवर्तन दिखाई देने पर शिक्षकों को नियमित रूप से उनकी काउंसलिंग और मार्गदर्शन करना चाहिए, ताकि वे पुनः नियमित रूप से अध्ययन में रुचि लें और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
राज्योत्सव की तैयारी की भी हुई समीक्षा
कलेक्टर ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 2 से 4 नवम्बर तक जिला मुख्यालय के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़ में राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को रजत जयंती वर्ष पर आयोजित होने वाली राज्योत्सव की सम्पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले विभागीय स्टॉल की तैयारी की भी जानकारी ली और सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्वों को बेहतर निर्वहन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत बबन पठारे, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, श्री रवि राही सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

