सुकमा, 14 जून 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में सुकमा, छिंदगढ़ एवं कोंटा जनपदों में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग(हांथ, पैर एवं कैलीपर्स) सहायक उपकरण प्रदाय एवं प्रमाणीकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दिव्यांग हितग्राहियों को कृत्रिम पैर, हांथ, कैलीपर्स, बैशाखी, श्रवण यंत्र, ट्रायसाइकल, व्हीलचेयर एवं छूटे हुये दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा।
शिविर का आयोजन जपदन पंचायत सुकमा में जिला चिकित्सालय सुकमा में 18 जून 2025 बुधवार को किया जाएगा। जनपद पंचायत छिंदगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिंदगढ़ में 19 जून 2025 गुरूवार को किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत कोंटा में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनपद कोंटा में आत्मानंद विद्यालय सामुदायिक भवन कोंटा में 25 जून 2025 बुधवार को और सामुदाकिय स्वास्थ्य केंद्र चिन्तलनार में 26 जून 2025 गुरूवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु कलेक्टर श्री ध्रुव ने संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी की डयूटी लगाई गई है। शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु हितग्राहिायों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत होना अनिवार्य है। जिसमें नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ्स, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, दिव्यांग प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र शामिल है।

