छत्तीसगढ़

राजस्व मंत्री व सांसद ने किया पड़की डीह -रावन मार्ग का भूमिपूजन

बलौदाबाजार, 23 मई 2025/sns/- बहुप्रतीक्षित पड़कीडीह- रावन-हिरमी मार्ग का भूमिपूजन राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार क़ो ग्राम रबेली में विधिवत पूजा- अर्चना कर किया।पड़कीडीह से हिरमी तक 33 करोड़ 29 लाख 23 हजार रुपये की लागत से करीब 15 किलोमीटर सड़क क़ा चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण होगा जिससे पड़कीडीह, रबेली, रावन, सकलोर एवं हिरमी गांव के लोगों क़ो सुविधा मिलेगी। सड़क के साथ ही 3 पुल -पुलिया एवं बस्ती भाग में सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण कार्य भी किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ग्राम रबेली में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख, मुक्ति धाम व सीसी रोड निर्माण हेतु 5–5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है जिसकी पहचान यहां सड़क निर्माण हेतु 33 करोड़ की स्वीकृति है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सभी वर्ग के लोगों क़ो योजना क़ा लाभ मिल रहा है। अब डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राही के खाते में राशि समय पर जमा हो जा रही है। आने वाले समय में जिला में विकास कार्य और तेजी से होगा।

सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि सड़क जैसे बुनियादी सुविधाओं क़ो मजबूत करने की दिशा में सरकार काम कर रही है। अब हर जगह विकास की बात होती है। लोग योजनाओं के लाभ के बारे में जानना चाहते है। हमारी सरकार विकास की एजेंड़ा तय करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत संकल्प के साथ देश, प्रदेश एवं गांव भी विकसित होंगे। उन्होंने कहा कि अब जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल घर- घरनल से मिल रहा है। बलौदाबाजार भाटापारा जिला आने वाले 5 साल में सड़क और रेल मार्ग में अभूतपूर्व विकास करेगा।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन,जनपद अध्यक्ष सिमगा दौलत पाल,जिला पंचायत सदस्य मोहन लाल वर्मा, शशि आनंद बंजारे,महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा,
स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी,जिला अध्यक्ष आनंद यादव, जनपद सदस्य पूर्णिमा लहरी,सरपंच सरोज साहु,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *