छत्तीसगढ़

प्लास्टिक प्रोसेसिंग इकाई के संचालन हेतु इच्छुक रिसाइकर्लस या फर्म 19 मई तक कर सकते हैं आवेदन

अम्बिकापुर, 15 मई 2025/sns/- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत प्लास्टिक प्रोसेसिंग इकाई की स्थापना अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत दरिमा में किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें इच्छुक रिसाइकर्लस, फर्म या थर्ड पार्टी द्वारा प्लास्टिक व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अतंर्गत प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट (एम.आर.एफ.) में बेलिंग (10 एच.पी.), फटका (15 एच.पी.), श्रेडिंग या ग्राईन्डर (20 एच.पी.), कन्वेयर बेल्ट, वजन मशीन, प्लास्टिक ग्रेनुवल या स्क्रुडर मदर बेबी (40-50 एच.पी.), प्रेस मशीन, कटर मशीन (3-5 एच.पी.), एग्रो मशीन मोटर सहित (70-80 एच.पी.), वॉटर टेंक, वाशींग प्वाईन्ट ड्रॉयर, कॉर्डिन्ग मशीन (अपशिष्ट कपड़े से रूआ बनाने वाला), फॉयर सेफ्टि मशीन व अन्य आवश्यक उपकरणों को प्रारंभिक चरण में प्राथमिकतापूर्वक स्थापित करते हुए कार्य का क्रियान्वयन सह संचालन किया जाना होगा। यह कार्य ग्राम पंचायत के स्वच्छाग्राही व सक्रिय समूहों को संलग्न कर संपादित किया जाएगा। पी.डब्ल्यू.एम. इकाई का क्रियान्वयन सह संचालन शासन या जिला द्वारा तय नियम व शर्तों के अधीन रहेगा। उपरोक्त संबंध में इच्छुक रिसाइकर्लस या फर्म जिला पंचायत कार्यालय में 19 मई 2025 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। जिला स्तर पर गठित समिति व कलेक्टर व अध्यक्ष द्वारा प्राप्त अनुमोदन उपरांत प्लास्टिक प्रोसेसिंग इकाई (एम.आर.एफ.) के संचालन हेतु रिसाइकर्लस/फर्म का अंतिम चयन किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *