अम्बिकापुर, 15 मई 2025/ sns/- आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले के अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग 09 मई से 14 मई 2025 तक, समय प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक, संस्था-पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास अम्बिकापुर (एम.जी.रोड, पी.जी. कॉलेज के पास) आयोजित की गई थी। उक्त प्रथम चरण काउंसलिंग में चयनित छात्र-छात्राएं जो काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे उन्हें प्रवेश हेतु पुनः काउंसलिंग का अवसर प्रदान करते हुए 18 मई से 19 मई 2025 तक प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक, संस्था-पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास अम्बिकापुर (एम.जी.रोड, पी.जी. कॉलेज के पास) समस्त दस्तावेजों एवं आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ काउंसलिंग में उपस्थित होना होगा।