सुकमा, 13 मई 2025/sns/- मंत्री, ग्रामीण विकास, भारत सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 13 मई को अंबिकापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-G) अंतर्गत राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन तथा उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर 51,000 हितग्राहियों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम मे प्रदेश को अतिरिक्त 3 लाख पीएम आवास का लक्ष्य दिया जाना संभावित है।
13 मई को 51,000 हितग्राहियों का राज्य स्तर पर गृह प्रवेश समारोह का आयोजन सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में किया जायेगा। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में सुकमा जिले के 811 पीएम आवास हितग्राही कार्यक्रम के माध्यम से अपने पीएम आवास में गृह प्रवेश करेंगे।
वर्तमान सत्र में छत्तीसगढ़ में 71,000 पीएम आवास पूर्ण हो चुके हैं। लक्ष्य के विरुद्ध आवास पूरा करने के मामले में सुकमा जिला बस्तर संभाग में प्रतिशत के आधार पर द्वितीय स्थान पर है। प्रथम स्थान पर बस्तर जिला है।
पीएम आवास के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में सुकमा जिले की 19429 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इनमें से 13218 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। 11349 हितग्राहियों को प्रथम किस्त 5235 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त एवं 1789 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि जारी किया गया है। जिसमे से आज पर्यंत तक 2060 आवास को पूर्ण किया जा चुका है ।