सुकमा, 24 जून 2025/sns/- सुकमा जिले में कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर जल की पहुंच सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। योजनांतर्गत दूरस्थ अंदरुनी गांवों में भी पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने पीएचई विभाग के अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं।
सुकमा जिले में नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत कोंटा विकासखंड के ग्राम पंचायत पोटकपल्ली अंतर्गत आश्रित ग्राम सालातोंग में जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण कर हर-घर जल प्रमाणीकरण किया गया। उक्त ग्राम में जल जीवन मिशन से पूर्व पेयजल का मुख्य स्रोत हैण्डपंप हुआ करता था, जो कि घरों से लगभग 50 से 100 मीटर की दूरी पर स्थित हैं।
सालातोंग में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 50 लाख की लागत से सोलर आधारित जल प्रदाय योजना स्वीकृत कर सफलतापूर्वक कार्य पूर्ण किया गया है। ग्राम सालातोंग जिला मुख्यालय से लगभग 90 कि.मी. की दूरी पर स्थित है जो कि जिले के नक्सलप्रभावित एवं संवेदनशील ग्रामों में शामिल है। उक्त ग्रामों में शासकीय योजनाओं का कियान्वयन किया जाना थोड़ा मुश्किल होता है। नियद नेल्लानार के अंतर्गत चयनित ग्रामों में शासन-प्रशासन कि विशेष सहायता से योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वयन किया जा रहा है, इसी क्रम में शासन की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन का कियान्वयन ग्राम सालातोंग में करने में नियद नेल्लानार योजना का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। आज ग्राम के समस्त ग्रामीण परिवारों को 24 घण्टे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से हो रहा है, जिससे वहाँ के समस्त ग्रामीण विशेषकर महिला एवं वृद्धजनों में शासन की महत्वकांक्षी योजना के प्रति हर्ष का माहौल हैं। पेयजल आपूर्ति के लिए ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।