सुकमा, 09 मई 2025/sns/- जिला प्रशासन सुकमा द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केन्द्र के अंतर्गत सक्षम कोचिंग में सत्र 2025-26 के लिए पीएससी, व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस कोचिंग का उद्देश्य जिले के युवाओं को निशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन प्रदान कर शासकीय सेवाओं में सफलता के लिए तैयार करना है।
सक्षम कोचिंग संस्था में प्रवेश परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों से पंजीयन फार्म 10 मई से 20 मई 2025 भरे जा सकते हैं। पंजीयन हेतु इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थी संलग्न आवेदन पत्र को भरकर निर्धारित तिथि तक कार्यालय स्वामी विवेकानद युवा शक्ति केन्द्र (जिला ग्रथालय) पुराना कलेक्टर कार्यालय, कोंटा रोड सुकमा, 494111 में आफलाईन या स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 25 मई 2025 रविवार को प्रातः 11ः00 बजे से स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केन्द्र (जिला ग्रंथालय), सुकमा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम 28 मई 2025 को घोषित किया जाएगा, जबकि कक्षाएं संभावित तिथि 02 जून 2025 (सोमवार) से प्रारंभ हो सकती है। सक्षम कोचिंग में प्रवेश हेतु विस्तृत जानकारी के लिए श्री वीरूपाक्ष पुराणिक, सहायक नोडल अधिकारी, दूरभाष क्रमांक 94252-60430 पर संपर्क कर सकते है।