अम्बिकापुर, 09 मई 2025/ sns/- आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा का मॉडल उत्तर विभागीय वेबसाइड www.eklavya.cg.nic.in पर जारी किया गया है। दावा आपत्ति हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2025, रात्रि 12ः00 बजे तक है।
उन्होंने बताया कि जिले अंतर्गत दावा आपत्ति करने वाले आवेदक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास अम्बिकापुर में स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति के पक्ष में दस्तावेजों सहित जमा करना होगा। बिना प्रमाण के दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जायेगा। प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात् विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। दावा-आपत्ति के संबंध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। डाक या कोरियर के माध्यम से दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।