सुकमा, 08 मई 2025/sns/- सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने पीएम आवास योजना ग्रामीण की विस्तृत समीक्षा की। इसमें मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत समस्त आवासों को अविलंब पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्वीकृति के लिए शेष बचे आवासों को जल्द स्वीकृति का कार्य पूर्ण करते हुए, कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 तक के आवासों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। पीएम आवास अंतर्गत आवास प्लस सर्वे 2.0 मे छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को 15 मई 2025 के पहले तक सर्वे कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया । हाल ही में आत्मसमर्पित नक्सल एवं नक्सल प्रभावित परिवारों को प्रथम किस्त की राशि जारी की गई है। इन आवासों को विशेष रूप से ध्यान देकर जल्द पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
