मुंगेली, 08 मई 2025/sns/- विकासखण्ड लोरमी के ग्राम राम्हेपुर एन. में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं की जमीनी पहुंच एवं लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने 04 बच्चों को अन्नप्राशन कराकर सुपोषण टोकरी का वितरण किया एवं 21 हितग्राहियों को नोनी सुरक्षा योजना का बॉन्ड पेपर प्रदान किया। महतारी वंदन योजना के 02 हितग्राहियों को अपने बच्चों को सुकन्या समृद्धि का खाता खुलवाने पर उनका सम्मान किया गया। उन्होंने मनियारी नीर प्याऊ का अवलोकन कर शरबत पिया और प्रशासन द्वारा गर्मी में आमजनों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की पहल की सराहना की। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में अपना ब्लड प्रेशर चेक कराया और अन्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए नियमित जांच के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि जनता के बीच जाकर जनता की समस्या का समाधान करना ही रामराज्य है, यही विष्णु का सुशासन है। हमारी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित हैं, लोगों को अलग-अलग भटकने की जरूरत नहीं है। क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। अकेले लोरमी जनपद पंचायत में 400 कार्य स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी आवास के लिए सर्वे चल रहा है। सभी पात्र हितग्राहियों को आवास मिलेगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सभी गांरटियों को समय मे पूरा करने का कार्य विष्णुदेव सरकार कर रही है। प्रदेश में महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 15 किश्तों की राशि दी जा चुकी है। पीएम आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हो रहा है। क्षेत्र में विकास का कार्य सांय-सांय हो रहा है। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी के छात्र गगन राजपूत का बोर्ड परीक्षा में 09वां स्थान हासिल करने पर शुभकामनाएं भी दी।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने बताया कि जिले में 01 लाख 29 हजार 587 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 01 लाख 23 हजार आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप आवेदनों के निराकरण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में अधोसंरचना विकास सड़क, पुल-पुलिया की मरम्मत, रोड कनेक्टिविटी, नगरीय निकायों में स्वीकृत निर्माणधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिले में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति और जल जीवन मिशन के तहत घर-घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आमजनों को बारिश के दिनों में जल के संचयन, वाटर हार्वेस्टिंग, बोर रिचार्जिंग और वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने पटवारी को मुख्यालय में रहकर नामांतरण, सीमांकन सहित राजस्व प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी को गोठान की साफ-सफाई कर पशुओं को रखने की व्यवस्था करने तथा आवारा पशुओ को सड़क पर ना घूमें, इसके लिए कार्य योजना बनाने और कृषि विभाग के अधिकारी को छूटे हुए पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ दिलाने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को समाधान शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि राम्हेपुर क्लस्टर अंतर्गत 32 विभागों को कुल 07 हजार 833 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 07 हजार 684 मांग और 96 शिकायत थी। इन सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया गया है। सबसे अधिक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 06 हजार 33 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान वनमंडलाधिकारी श्री अभिनव कुमार सहित अधिकारी-कर्मचारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्रीकांत पाण्डेय, जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।