छत्तीसगढ़

जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम मोहारा में समाधान शिविर का हुआ आयोजन


राजनांदगांव, 06 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत आज जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम मोहारा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 12 ग्राम पंचायत मोहारा, सिवनीकला, बिजनापुर, चैतुखपरी, मुढिय़ा, सहसपुर, पुरैना, खुर्सीपार, सेम्हरा, बिल्हरी, खैरा, रूवातला से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, मछली पालन, पशुधन विकास, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, जिला सहकारी, वन विभाग, श्रम विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा शत-प्रतिशत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों ने निराकरणों का वाचन किया।
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ ने वाचन किया। उन्होंने बताया कि 12 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण से संबंधित 488, शौचालय निर्माण से संबंधित 265, राशन कार्ड से संबंधित 109, निर्माण कार्य से संबंधित 96, समाज कल्याण विभाग से संबंधित 177, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित 3 एवं रोजगार गारंटी योजना संबंधित 132 आवेदनों का निराकरण किया गया है। इसके अलावा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्राप्त 12 शिकायतों का निराकरण कर वाचन किया गया। शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा छोटे बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता अजय सिन्हा, उपाध्यक्ष श्री हीराराम वर्मा सहित सम्मिलित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री मनोज मरकाम, नायब तहसीलदार श्री सतपाल यादव, श्रीमती प्राची लांगे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *