सुकमा, 05 मई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आम जनता के समस्याओं एवं मांग के त्वरित निराकरण हेतु सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग को सुशासन तिहार में खेलकूद सामग्री की माँग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए थे। जिला प्रशासन सुकमा के द्वारा माँग आवेदन का त्वरित निराकरण करते हुए ग्राम पंचायत चिकपाल में खेल सामग्री का वितरण किया गया।
सुशासन तिहार के अंतर्गत चिकपाल के मोटुगुडा से रामा बेट्टी व सोमला राम को क्रिकेट तथा कैरम बोर्ड खेल सामग्री तथा कुहरामी आरती को बेडमिंटन सामग्री एवं केरलापाल और ग्राम पंचायत सिरसट्टी के युवाओ को कैरम बोर्ड सहित अन्य खेल सामग्री प्रदान किया गया है। सुशासन तिहार में खेल सामग्री पाकर युवा खिलाड़ियों में खुशी और उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम मे जिला खेल अधिकारी श्री विरूपाक्ष पौराणिक, जनपद सदस्य दशरथ नायक, सरपंच देशो मड़कामी और अन्य पंच गण उपस्थित थे।


