सुकमा, 05 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत तृतीय चरण 5 मई 2025 से शुरू हो रहा है जिसमें जिले सभी विकासखंडो में समाधान शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएँगे। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार समाधान शिविर के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
पंचायत स्तर में समाधान शिविर
समाधान शिविर के पहले दिन 5 मई 2025 को विकासखंड सुकमा अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडपाल में आयोजित होने वाले शिविर में क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडपाल, चिंगावरम, मारोकी, कोर्रा और मानकापाल के ग्रामवासी शामिल होंगे। इसी तरह 5 मई को ही विकासखण्ड कोंटा अंतर्गत ग्राम पंचायत क्रिस्टाराम के शिविर में ग्राम पंचायत क्रिस्टाराम, सेंदूरगुड़ा, पोटकपल्ली, पालाचलमा और करीगुण्डम के ग्रामवासी शामिल होंगे।
नगरीय निकाय में समाधान शिविर
5 मई 2025 को नगरपालिका सुकमा के वार्ड क्रमांक 01,02,03 और 06 के लिए एपीजे अब्दुल कलाम भवन सुकमा में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार नगर पंचायत दोरनापाल में वार्ड क्रमांक 13 सांस्कृतिक भवन दोरनापाल में तथा नगर पंचायत कोंटा में वार्ड क्रमांक 01 में यात्री प्रतीक्षालय के पास बेस कैम्प कोंटा में समाधान शिविर आयोजित किए जाएँगे।
समाधान शिविर में सभी विभाग के विकासखंड स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे जो आवेदन के निराकरण सहित योजनाओं की जानकारी देंगे। शिविर स्थल में ग्रामीणों के नवीन आवेदन करने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। इसके साथ ही विभिन्न योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर श्री ध्रुव के द्वारा नागरिकों से समाधान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सुशासन तिहार में सहभागी बनने की अपील की गई है।
