छत्तीसगढ़

जिले के कक्षा 5वीं एवं 8वीं केन्द्रीयकृत परीक्षा परिणाम वर्ष 2025

बिलासपुर, 02 मई 2025/ sns/- जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 5वीं एवं 8वीं के परीक्षार्थियों के केन्द्रीकृत परीक्षा परिणाम श्री संजय अग्रवाल कलेक्टर जिला विलासपुर द्वारा आज दिनांक 01.05. 2025 को प्रातः 11  बजे जारी किया गया। बिलासपुर जिले में कक्षा 5वीं में दर्ज 26028 परीक्षार्थी में से 23157 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें प्रथम श्रेणी 20909, द्वितीय श्रेणी 2125 एवं तृतीय श्रेणी 123 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जिले में कक्षा 5वीं के उत्तीर्ण परीक्षार्थी का प्रतिशत 88.97 प्रतिशत रहा।

इसी तरह जिले में कक्षा 8वीं के 30050 परीक्षार्थी में से 23677 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें प्रथम श्रेणी 17825, द्वितीय श्रेणी 5478 एवं तृतीय श्रेणी 374 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जिले में कक्षा 8वीं के उत्तीर्ण परीक्षार्थी का प्रतिशत 78.79 प्रतिशत रहा।परीक्षा परिणाम की घोषणा कलेक्टर जिला बिलासपुर के कक्ष में घोषित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री संदीप अग्रवाल, डॉ. अनिल तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के जन्प अधिकारी उपस्थित रहे। परीक्षा परिणाम की घोषणा बिलासपुर जिले के अधिकारिक पोर्टल में की गई है। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, एन.आई.सी. श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया की परीक्षा परिणाम लिंक-bilaspur.gov.in/en/result से क्लिक कर देखा जा सकता है।

परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कलेक्टर बिलासपुर द्वारा बताया गया है कि कक्षा 5वीं में लगभग 11 प्रतिशत तथा कक्षा 8वीं में 21 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण नहीं हो पाये है। संबंधित विद्यालय के शिक्षकों की समीक्षा बैठक आयोजित कर पूरक पात्रता प्राप्त बच्चों की उपचारात्मक शिक्षण कर इन सभी वच्चों के लिये पुनः परीक्षा आयोजित की जावेगी। साथ ही ऐसे शिक्षक जिनका परीक्षा परिणाम औसत से कम है, उन सभी के लिये उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *