छत्तीसगढ़

रायगढ़ को प्रदेश का पहला हर घर जल जीवन जिला बनाने के लक्ष्य के साथ करें काम मिशन संचालक श्री जितेन्द्र शुक्ला स्वच्छ पेयजल लोगों की मूलभूत आवश्यकता, 31 मार्च 2026 तक हर घर पहुंचे पेयजल


रायगढ़, 24 जून 2025/sns/- मिशन संचालक जल जीवन मिशन श्री जितेन्द्र शुक्ला ने आज कलेक्टोरेट के सृजन सभा कक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जिले में स्वीकृत जल जीवन मिशन के कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र उपस्थित रहे।
 मिशन संचालक श्री शुक्ला ने कहा कि यह एक मिशन है लोगों के घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचने का, जो सीधा लोगों से जुड़ा हुआ है। स्वच्छ पेयजल लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन स्थानों में सोर्स उपलब्ध है वहां प्राथमिकता से कार्य पूर्ण करें। उन्होंने जिले के जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से करने एवं समय-सीमा तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारी एवं एजेंसीज को आगामी 31 मार्च 26 तक हर घर जल पहुंचाने के कार्यों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
मिशन संचालक श्री शुक्ला ने जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण हुए योजनाओं, पेयजल जलापूर्ति प्रारंभ, ग्राम पंचायत को हैण्डओवर, टैंक निर्माण, उपलब्ध सोर्स, मल्टी विलेज योजना, हर घर जल सर्टिफिकेशन, सोलर पम्प इस्टॉलेशन जैसे विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कुल योजनाओं में से पूर्ण हुए योजनाओं की कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब सोर्स उपलब्ध है ऐसी स्थिति में जल जीवन मिशन के कार्यों में पूर्ण योजनाओं में आवश्यक प्रगति होनी चाहिए। उन्होंने जलापूर्ति में भी आवश्यक प्रगति के निर्देश दिए। साथ ही हर घर जल सर्टिफिकेशन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां सोर्स उपलब्ध है, पाईप लाईन कार्य पूर्ण हो चुके है एवं ओवर हेण्ड टैंक निर्माण कार्य पूर्ण है इन स्थानों में प्राथमिकता से कार्य करें। उन्होंने रायगढ़ जिला अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यों की एजेंसीवार समीक्षा की।
 मिशन संचालक श्री शुक्ला ने समूह जल प्रदाय योजनान्तर्गत कलमा-कोड़ातराई, भेलवाटिकरा-संबलपुरी एवं तमनार की आवश्यक प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने इंटेकवेल, रॉ वाटर, पाईप लाईन्स जैसे विभिन्न बिंदुओं पर एजेंसियों से जानकारी लेेते हुए सभी कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी एजेंसियों को निर्देशित किया कि किसी भी योजना में समय-सीमा में वृद्धि नहीं की जाएगी, उन्होंने सभी एजेंसियों को कार्यों के लिए एक निश्चित समय-सीमा दी। उन्होंने सभी एजेंसियों को एक सप्ताह में कार्ययोजना की पर्ट चार्ट बनाने एवं कलेक्टर के सामने प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। पर्ट चार्ट तैयार नहीं करने की स्थिति में एजेंसियों पर पेनाल्टी एवं विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की बात भी कही। उन्होंने भेलवाटिकरा-संबलपुरी में कार्यरत एजेंसी द्वारा कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए नोटिस देने के निर्देश दिए।
मिशन संचालक श्री शुक्ला ने जल जीवन मिशन में सोलर पम्प इस्टॉलेशन के संंबंध में समीक्षा करते हुए क्रेडा को कार्य में प्रगति लाते हुए लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्टिफाईड हो चुके कार्यों को पंचायत को हेण्डओवर करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता एवं समय में पूरा करने सीईओ जनपद को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। मिशन संचालक श्री शुक्ला ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में आ रही समस्याओं के कारण ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है ऐसे स्थानों का सीईओ जनपद चिन्हांकन करते हुए संबंधित एजेंसी को बुलाकर कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने आ रही समस्याओं पर सभी विभागों को बेहतर समन्वय करते हुए कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
 इस अवसर पर अतिरिक्त मिशन संचालक श्री एस.एन.पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता श्री परीक्षित चौधरी, ईई पीएचई श्री कमल कंवर, ईई सीएसईबी श्री नरेन्द्र नायक, ईई सिंचाई श्री उमेश नायक, समस्त जनपद सीईओ एवं सहायक अभियंता एवं एसडीओ पीएचई उपस्थित रहे।  
वाटर रिचार्ज हेतु हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने के दिए निर्देश
मिशन संचालक श्री शुक्ला ने सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव से कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत सोर्स चयन एवं ट्यूबवेल खनन किया जा रहा है। ऐसे में जल जीवन मिशन के कार्यों को लम्बे समय तक संचालित करने हेतु इन स्थानों में वाटर रिचार्ज आवश्यक है। इन सभी स्थानों में वाटर रिचार्ज हेतु सभी स्त्रोतों के आसपास वाटर हार्वेस्टिंग बनाना सुनिश्चित करें।
आबा धरती में करें योजनाओं को कवर
मिशन संचालक श्री शुक्ला ने जिले में विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीजीटी) की जानकारी ली। सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने बताया कि जिले में चार ब्लॉक के 25 गांवों में जनजाति बाहुल्य परिवार निवासरत है। जिस पर मिशन संचालक श्री शुक्ला ने कहा कि इन परिवारों को शुद्ध पेयजल प्रदाय करने हेतु योजना में शामिल करें। इस दौरान उन्होंने क्रेडा विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *