छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय क्षय उन्न मूलन कार्यक्रम एवं टीबी मुक्त पंचायत अभियान अंतर्गत सरगुजा जिले को मिला दूसरा स्थान

अम्बिकापुर, 30 अप्रैल 2025/ sns/- स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के अटल बिहारी बाजपेयी ऑडिटोरियम में बुधवार को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया व आयुक्त सह संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला द्वारा सरगुजा जिले को राष्ट्रीय क्षय उन्नमूलन कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2024 के सभी सूचकांकों में राज्य भर में दूसरा रैंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं टीबी मुक्त पंचायत अभियान अंतर्गत राज्य में सबसे ज्यादा पंचायतों को टीबी मुक्त करने में दूसरे स्थान पर रहने पर सरगुजा जिला सम्मानित हुआ। साथ ही विकासखण्ड स्तर पर अम्बिकापुर विकासखण्ड को सबसे ज्यादा पंचायतों को टीबी मुक्त करने हेतु सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में जिले से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी. एस. मार्को, सिविल सर्जन डॉ जे. के. रेलवानी, जिला क्षय अधिकारी डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ पुष्पेंद्र राम, अस्पतल सलाहकार स्वस्तिक शुक्ला, एनसीडी सलाहकार शेखर राव, जिला कार्यक्रम समन्वयक बनवासी यादव, अभिषेक सिंह, संजय श्रीवास्तव सुपरवाइजर राजेश सिन्हा संजय तांडी मारुति सिंह व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *