बीजापुर, 16 अप्रैल 2025/sns – संचालनालय, आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) विभाग द्वारा जिले के अन्तर्गत चतुर्थ श्रेणी औषधालय सेवक, मसाजर, वार्ड ब्यॉय, रसोईया, किचन सर्वेट, चौकीदार के रिक्त पदों की सीधी भर्ती के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया था। भर्ती हेतु गठित चयन समिति द्वारा औषधालय सेवक, मसाजर, वार्ड ब्यॉय, रसोईया, किचन सर्वेट, चौकीदार के रिक्त पदों हेतु प्राप्त आवेदन की सूची का अवलोकन उपरांत दावा-आपत्ति आमंत्रित किये जाने हेतु समिति द्वारा अनुमोदित सूची का प्रकाशन किया गया है। आवेदक/अभ्यर्थी जिला बीजापुर के वेबसाइड www.bijapur.gov.in एवं जिला कार्यालय के सूचना पटल में उक्त सूची का अवलोकन कार्यालयीन समय में कर सकते है। यदि किसी आवेदक/अभ्यर्थी को सूची में दर्शित प्रविष्टियों के संबंध में किसी प्रकार की दावा-आपत्ति हो तो वह पंजीबद्ध डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से 29 अप्रैल 2025 दोपहर 3.00 बजे तक कार्यालय जिला आयुष अधिकारी, संयुक्त जिला कार्यालय प्रथम तल कक्ष क्रमांक 17-D बीजापुर में अपना अभ्यावेदन आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के उपरांत प्राप्त एवं कोरियर अथवा अन्य किसी भी माध्यम से प्रस्तुत किये गये दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगा। नियत तिथि तक दावा-आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर इसे अंतिम सूची माना जावेगा।