बीजापुर ,16 अप्रैल 2025/sns/ – सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 20 मार्च 2025 को थाना गंगालूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अर्रा के मध्य जंगल पहाड़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ की घटना घटित हुई थी। जिसमें फायरिंग के दौरान एक जवान शहीद एवं दो जवान घायल हो गये। फायरिंग रूकने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए घटना स्थल का बारिकी से सर्च किया गया। सचिंग के दौरान घटना स्थल पर 15 अज्ञात महिला माओवादी एवं 11 अज्ञात पुरुष माओवादी कुल 26 अज्ञात माओवादियों का शव सहित 7.62 एमएम स्नाईपर, एसएलआर, रायफल 01 नग, मैग्जीन 04 नग, जिंदा राउण्ड 19 नग, नक्सली पोच 01 नग, नक्सली पिट्दू 01 नग, एके 47 रायफल 01 नग, मैग्जीन 02 नग, जिंदा राउण्ड 36 नग, नक्सली पोच 01 नग, नक्सली पिट्दू 01 नग, रेडियो 01 नग, मैन पैक सेट बैटरी 01 नग, 303 रायफल 01 नग, मैग्जीन 01 नग, जिंदा राउण्ड 20 नग, नक्सली पोच 01 नग, भरमार बंदूक 01 नग, स्पिलिंटर छोटा 20 नग, मैकेनिज्म 01 नग, नक्सली वर्दी एवं नक्सली सामग्री बरामद किया गया। इस संबंध में जिस किसी को भी किसी प्रकार की जानकारी हो तो 24 अप्रैल 2025 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बीजापुर में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।