अम्बिकापुर , 07 अप्रैल 2025/ sms/- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने जिलेवासियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में प्राप्त 50 मांग और शिकायत संबंधी आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
जनदर्शन में अवैध कब्जा हटाने, भूमि सीमांकन, बटवारा, फौत नामांतरण, मुआवजा राशि वितरण, अवैध रेत व पत्थर उत्खनन पर रोक, नहर मुआवजा और शासकीय उचित मूल्य दुकान की जांच से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबंधित मामलों पर तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनिल नायक, श्री अमृतलाल ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।