सुकमा, 21 जुलाई 2025/sns/- आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सुकमा विकासखण्ड में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र चिंगावरम और उपस्वास्थ्य केंद्र कोर्रा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मरीजों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं डॉक्टरों से चर्चा कर अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उल्टी-दस्त और मलेरिया जैसे बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र चिंगावरम में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की तारीफ की और कहा कि सभी कर्मचारी आपसी समन्वय बनाकर काम करें। गर्भवती माताओं और बच्चों के नियमित टीकाकरण पर ध्यान दें। अस्पताल में मरीजो की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त मात्र में दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने और हॉस्पिटल परिसर में नियमित साफ़ सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ शुक्ला ने हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए आई महिलाओं से उनके स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा किया। उन्होंने संस्थागत सुरक्षित प्रसव और बेहतर अस्पताल प्रबंधन के लिए एएनएम और सीएचओ की तारीफ़ की। इसके पश्चात डॉ शुक्ला उप स्वास्थ्य केंद्र कोर्रा पहुंची। जहाँ उन्होंने प्रसव कक्ष और ऑप्स कक्ष का भ्रमण किया। इसके साथ ही हॉस्पिटल परिसर में मौजूद किचन गार्डन की सराहना की। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगातार फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने मलेरिया से रोकथाम और बचाव के लिए आवश्यक सावधानी रखने और मच्छरदानी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।