बीजापुर , 05 अप्रैल 2025/sms/- छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत स्थायी समितियों में (सदस्यों का निर्वाचन उनकी शक्तियां और कृत्य तथा सदस्यों का कार्यकाल और कामकाज के संचालन की प्रक्रिया) नियम 1994 में बने प्रावधानों के तहत जनपद पंचायतों के स्थायी समिति का गठन किया जाना है। जिला एवं जनपद पंचायतों का स्थायी समिति का गठन हेतु 09 अप्रैल 2025 को 10ः30 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में एवं जनपद पंचायतों के लिए संबंधित जनपद पंचायतों में आयोजित किया जाएगा एवं जिला पंचायत बीजापुर हेतु पीठासीन अधिकारी श्री उत्तम सिंह पंचारी एवं सहायक पीठासीन अधिकारी श्री हिमांशु साहू को नियुक्त किया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत के स्थायी समितियों के सभापति का निर्वाचन के लिए जनपद पंचायत बीजापुर हेतु श्री जागेश्वर कौशल को पीठासीन अधिकारी एवं श्री हिमांशु साहू को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। भैरमगढ़ जनपद पंचायत हेतु श्री विकास सर्वे को पीठासीन अधिकारी एवं श्री पीआर साहू को सहायक पीठासीन अधिकारी, भोपालपटन के लिए श्री यशवंत कुमार नाग को पीठासीन अधिकारी एवं श्री दिलीप उईके को सहायक पीठासीन अधिकारी एवं उसूर जनपद पंचायत के लिए श्री भूपेन्द्र कुमार गावरे को पीठासीन अधिकारी एवं श्री प्रभाकर कुमार चन्द्राकर को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।