मुंगेली, 09 मई 2025/sns/- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार 09 मई को दोपहर 12 बजे ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी उपस्थित रहने हेतु आमंत्रित किया गया है, ताकि वे सुरक्षा एवं प्रबंधन व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन कर सकें।