छत्तीसगढ़

23 मार्च को महापरीक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग हेतु अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटीअम्बिकापुर

मार्च 2025/sns/ छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, के निर्देशानुसार उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा ’महापरीक्षा अभियान“ का आयोजन पूरे प्रदेश के साथ-साथ सरगुजा जिले में 23 मार्च 2025 दिन रविवार को किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक किया जाएगा। जिले में महापरीक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु विकासखण्ड स्तर की मॉनिटरिंग  सुनिश्चित किए जाने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
  जिसमें  विकास खंण्ड लखनपुर हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार सिन्हा, विकास खंण्ड उदयपुर हेतु समग्र शिक्षा सरगुजा जिला मिशन समन्वयक श्री रविशंकर तिवारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सरगुजा अंतर्गत विकास खंण्ड सीतापुर/अम्बिकापुर हेतु जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता, विकास खंण्ड अम्बिकापुर हेतु स.परि. अधिकारी श्री भरत अग्रवाल, विकास खंण्ड लुंण्ड्रा स.जि.परि. अधिकारी श्री रमेश सिंह, विकास खंण्ड बतौली हेतु स.परि. अधिकारी श्री रविशंकर पांण्डेय एवं मैंनपाट हेतु सहा.परि. समन्वयक श्री करूणेश श्रीवास्तव को जिले में महापरीक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मॉनिटरिंग करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *