स्व सहायता समूह की दीदियां चला रही है स्वच्छता अभियानसुकमा मार्च 2025/sns/कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में जिले में स्वच्छता अभियान को नई गति मिल रही है। इस अभियान के तहत स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में गादीरास प्रतीक्षालय के सामने स्वच्छाग्रही स्व सहायता समूह की महिलाओं ने ग्राम की सफाई की जिम्मेदारी संभाली और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाया। इसके अलावा बोकड़ाओडार बाजार स्थल की भी सफाई की गई, जिससे स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके।
प्रशासन के सहयोग और स्व सहायता समूह की सक्रिय भागीदारी से जिले में स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाया जा रहा है। यह पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर भी प्रेरित कर रही है।