छत्तीसगढ़

जिला पंचायत के निर्वाचित प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया

कवर्धा फरवरी 2025/sns/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कवर्धा और सहसपुर लोहारा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से 14 का सारणीरकरण किया गया। सारणीकरण के पश्चात परिणाम की घोषणा की गई।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत प्रथम चरण 17 फरवरी को मतदान हुआ था। इसके बाद जिले के 06 जिला पंचायत क्षेत्र का सारणीकरण कर परिणाम बताया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा और जिला पंचायत सीईओं एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने क्षेत्र क्रमांक 09 से निर्वाचित श्रीमती सुमिंत्रा विजय पटेल, क्षेत्र क्रमांक 10 से निर्वाचित श्री कैलाश चंद्रवंशी, क्षेत्र क्रमांक 11 से निर्वाचित डॉ. बीरेन्द्र साहू, क्षेत्र क्रमांक 12 से निर्वाचित श्री रोशन दुबे, क्षेत्र क्रमांक 13 से निर्वाचित श्रीमती राजकुमारी राजेन्द्र साहू और क्षेत्र क्रमांक 14 से निर्वाचित श्री ईश्वरी साहू को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त, सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री गजेन्द्र साहू, श्रीमती रश्मि दुबे, सहायक संचालक श्री एमके गुप्ता सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक-182/ गुलाब डड़सेना फोटो/01-07

कवर्धा और सहसपुर लोहारा जनपद के निर्वाचित जनपद सदस्य एवं सरपंचों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

कवर्धा, 20 फरवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत प्रथम चरण 17 फरवरी को हुए मतदान के बाद जिले के कवर्धा और सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत के 50 जनपद सदस्य, 201 सरपंचों के सारणीकरण के बाद परिणाम रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा आज को घोषित किया गया। कवर्धा के रिटर्निंग अधिकारी ने 25 जनपद सदस्य, 105 सरपंच और सहसपुर लोहारा के रिटर्निंग अधिकारी ने 25 जनपद सदस्य, 96 सरपंच को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
कवर्धा रिटर्निंग अधिकारी श्री परमेश्वर मंडावी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कवर्धा जनपद क्षेत्र का सारणीकरण के बाद निर्वाचित जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच का निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। रिटर्निग अधिकारी कवर्धा ने बताया कि जनपद पंचायत कवर्धा के क्षेत्र क्रमांक 01 से पवन चंद्रवंशी, 02 से नीलाम्बर चंद्राकर, 03 से पूर्णिमा वर्मा, 04 से तीजन साहू, 05 विकास चंद्रवंशी, 06 से छैली सुरेन्द्र चंद्रवंशी, 07 से भाई पिताम्बर चंद्राकर, 08 से गणेश तिवारी, 09 से लक्ष्मी तामेश्वर साहू, 10 से इंद्रासन अमर धुर्वे, 11 से सुषमा, 12 से सुषमा बघेल, 13 से रोशनी भरत साहू, 14 से तारणी भीषम पाण्डेय, 15 से शैल मनोज बंजारे, 16 से सुखमती रामचंद डाहिरे, 17 से रूपेश चंद्रवंशी, 18 से आनंद प्रकाश मिश्रा, 19 से स्वीटी पवन बंजारे, 20 से पोषण साहू, 21 से इन्दू बाई पटेल, 22 से रूपेन्द्र सिन्हा, 23 से मिनाक्षी आसकरण धुर्वे, 24 से अंजनी सुशील चंद्रवंशी और क्षेत्र क्रमांक 25 से मिथला मिथलेश बंजारे को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
सहसपुर लोहारा रिटर्निंग अधिकारी डॉ. विवेक गोहिया ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहसपुर लोहारा जनपद क्षेत्र का सारणीकरण के बाद निर्वाचित जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच का निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। रिटर्निग अधिकारी सहसपुर लोहारा ने बताया कि जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा क्षेत्र क्रमांक 01 से सरस्वती साहू, 02 से गणेश नेताम, 03 से शंभू पटेल, 04 से अशोक पटेल, 05 से सरस्वती रामचरण साहू, 06 से योगेश कुमार साहू, 07 से फुलेशर बाई साहु, 08 से आशा नेताम, 09 से लीला धनुक वर्मा, 10 से प्रमिला झारिया पिता भीखम झारिया, 11 से रूबी वैष्णव, 12 से लक्ष्मी सोतन (बैतल) साहू, 13 से शेषनारायण, 14 से जीवन उत्तरा नेताम, 15 से भाई दिनेश विश्वकर्मा, 16 से दुर्गा सिंह (निर्विरोध), 17 से सुदर्शन कुम्भकार, 18 से लक्ष्मी मनोज कौशिक, 19 से राजेश कौशिक, 20 से प्रतिमा साहू, 21 से रूखमणी खोमलाल कौशिक, 22 से राहुल साहू, 23 से द्रौपती मालिक राम पटेल, 24 से रूखमणी फुलदास पाटिल और क्षेत्र क्रमांक 25 से कुलदीप सिंह को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
समाचार क्रमांक-183/ गुलाब डड़सेना फोटो/08-09

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में युवाओं में दिखा मतदान का उत्साह

पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने जताई गांव के विकास की उम्मीद

कवर्धा 20 फरवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। अपने पहले मतदान के अनुभव को युवाओं ने गर्व और उत्साह के साथ साझा किया।

पूर्णिमा लांझी ने किया पहली बार मतदान, कहा गर्व का क्षण

ग्राम कुसुमघटा की रहने वाली 19 वर्षीय पूर्णिमा लांझी वर्तमान में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने पहली बार अपने जीवन में मतदान किया। उन्होंने ग्राम के मतदान केंद्र क्रमांक 103 में अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। पहली बार मतदान करके मैं अपने अधिकार का उपयोग करने के साथ-साथ देश के विकास में अपनी भूमिका निभा रही हूं। उन्होंने अन्य युवाओं से भी अपील की कि वे अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।

लक्ष्मी बंजारे ने जताई गांव के विकास की उम्मीद

इसी प्रकार ग्राम मोहगांव की लक्ष्मी बंजारे बीए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने अपने जीवन का पहला मतदान किया। लक्ष्मी ने कहा कि मेरा वोट ऐसे प्रतिनिधि के लिए है जो हमारे गांव का विकास करे और युवाओं के लिए बेहतर अवसर लाए। उन्होंने बताया कि गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता है और वह चाहती हैं कि चुना गया प्रतिनिधि इन मुद्दों पर विशेष ध्यान दे।

पंचराम निषाद ने पहली बार किया पंचायत चुनाव में मतदान

ग्राम मिनमिनिया मैदान के मतदान केंद्र क्रमांक 146 पर भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। इसी केंद्र में पहली बार पंचायत निर्वाचन में मतदान करने वाले पंचराम निषाद ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब मैंने पंचायत चुनाव में वोट दिया है। यह अनुभव बेहद खास और गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के माध्यम से उन्होंने गांव के विकास में अपनी भूमिका और जिम्मेदारी को महसूस किया है।

निर्वाचन में युवाओं ने किया लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान

मतदान करने आए इन सभी युवाओं ने एक स्वर में कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा चुने गए प्रतिनिधि गांव के विकास और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करेंगे।
समाचार क्रमांक-184/ गुलाब डड़सेना/निखलेश फोटो/ 10-12

ग्राम पंचायत रेंगखारकला में थर्ड जेंडर अंजरवा सिंह ने किया मतदान, लोकतंत्र के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

कवर्धा, 20 फरवरी 2025। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत रेंगखारकला, जनपद बोड़ला में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब थर्ड जेंडर अंजरवा सिंह ने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। क्षेत्र में एकमात्र थर्ड जेंडर मतदाता के रूप में अंजरवा सिंह ने मतदान कर समाज में समावेशिता और समानता का संदेश दिया। मतदान के बाद अंजरवा सिंह ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि समाज में भागीदारी और अपनी आवाज बुलंद करने का माध्यम है। उन्होंने अन्य लोगों से भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।

लोकतांत्रिक भागीदारी का उदाहरण

अंजरवा सिंह का मतदान करना यह दर्शाता है कि समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिल रहे हैं और लोकतंत्र की जड़ें गहरी हो रही हैं। प्रशासन ने भी इस प्रयास को सराहा और सभी मतदाताओं को बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष वातावरण में मतदान करने का अवसर प्रदान किया।

प्रेरणा बनीं अंजरवा सिंह

बोड़ला जनपद पंचायत क्षेत्र में अंजरवा सिंह का मतदान करना न केवल थर्ड जेंडर समुदाय बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल है। यह दिखाता है कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति की भागीदारी समान रूप से महत्वपूर्ण है और हर वोट की अपनी अहमियत है।
समाचार क्रमांक-185/ गुलाब डड़सेना/निखलेश फोटो/ 13

95 वर्षीय चैतराम साहू ने किया मतदान, लोकतंत्र के प्रति दिखाया समर्पण

कवर्धा, 20 फरवरी 2025। लोकतंत्र में हर मतदाता की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है, और इसका जीवंत उदाहरण ग्राम पंचायत मैनपुरा, विकासखंड पंडरिया में देखने को मिला। यहां 95 वर्षीय चैतराम साहू, पिता ज्योद्धा राम साहू ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था और जागरूकता का परिचय दिया।

उम्र के इस पड़ाव पर भी मतदान का उत्साह

चैतराम साहू की उम्र भले ही 95 वर्ष हो, लेकिन मतदान को लेकर उनका जोश किसी युवा से कम नहीं था। मतदान केंद्र पर पहुंचते ही उन्होंने सहजता से मतदान किया और यह संदेश दिया कि लोकतंत्र में हर नागरिक का योगदान बहुमूल्य है। चैतराम साहू के मतदान ने न केवल वरिष्ठ नागरिकों बल्कि युवाओं को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा, मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है। हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

प्रशासन ने किया सम्मान

चैतराम साहू के मतदान को देखते हुए प्रशासन और मतदान केंद्र के अधिकारियों ने उनका उत्साहवर्धन किया। उनके जज़्बे ने यह साबित कर दिया कि लोकतंत्र की नींव मजबूत करने में हर नागरिक की भूमिका अहम होती है। चैतराम साहू जैसे जागरूक मतदाता समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *