रायपुर, 05 फरवरी 2025/sns/- स्थानीय निकाय चुनाव के परिपेक्ष्य 2025 में आज दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में रायपुर नगर निगम, नगर पंचायत समोदा के मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इनमें मास्टर ट्रेनर ने ईव्हीएम मशीन के संचालन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। ट्रेनर्स ने कहा कि मतदान समाग्री वितरण के समय सावधानी रखें और यह मिलान करलें कि उनके वार्ड का ही मतदान समाग्री प्राप्त की गई है। सभी मतदान दल सुबह निर्धारित समय पर सबसे पहले मॉक पोल करवा लें। साथ ही मॉक पोल के डाटा अनिवार्य से क्लियर कर लें। शाम को मतदान समाप्ति के बाद मतपत्र लेखा सहीं ढंग से भरें। उल्लेखनीय है कि रायपुर नगर निगम को 11 फरवरी को मतदान होना है। जिनमें 1090 मतदान केन्द्र हैं। यहां करीब 4000 कर्मचारी मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। आज दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया एवं कल भी दो पालियों में प्रशिक्षण आयोजित होगी। इस कार्मेंयक्रम में प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी श्री केदार पटेल एवं श्री के.एस पटले उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
समितियों में उपलब्ध उन्नत बीज एवं डीएपी के वैकल्पिक खाद का किसान जल्द करें उठाव
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 जून 2025/sns/- केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जिले में खरीफ सीजन के इस दौर में खाद-बीज की आवश्यकतानुसार भण्डारण की व्यवस्था की जा रही है | किसानों को समय पर गुणवत्तायुक्त खाद व बीज उपलब्ध हो सके इसके लिए समितियों की सतत निगरानी हेतु कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने अधिकारियों को निर्देशित […]
आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों पर जल्द कार्रवाई करने सभी एसडीएम को निर्देश
धमतरी फरवरी 2022/ कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, कि आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों में तत्परता बरतते हुए समय सीमा में कार्रवाई करें, ताकि आवेदकों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके। इसी तरह इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन जो अप्रारंभ हैं, उन्हें […]