सुकमा, 03 फरवरी 2025/sns/- जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के निर्देशन और मार्गदर्शन में जिला पंचायत सभागार में शनिवार को मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत जिला पंचायत सभागार में स्कूली छात्रों के द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद विद्यालय सुकमा के छात्रों ने मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के ड्राइंग डिजाइन तैयार किया। कार्यक्रम लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका थीम पर केंद्रित थी। चित्रों के माध्यम से लोगों को मतदान करने उन्होंने ड्राइंग के माध्यम से मतदाताओं को उनके मताधिकार का सही प्रयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में शामिल छात्रों को सीईओ श्रीमती जैन के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।