रायपुर 19 जनवरी 2025/sns / ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल रायपुर के छात्रों ने INSEF 2025 में गोल्ड मेडल जीता, अब USA में GENIUS ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल रायपुर को गर्व है कि उसके कक्षा 10 के प्रतिभाशाली छात्र, शौर्य ग्रोवर और सौम्या जैन, नेइंडियन साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर (INSEF) 2024-25 नेशनल फेयरमें स्वर्ण पदक जीतकर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता11 जनवरी 2025को बेंगलुरु में आयोजित की गई थी। इन छात्रों के अभिनव प्रोजेक्ट, जो नेत्रहीनों को शहर में अपना मार्ग खोजने और रोजमर्रा के कार्यों को सहजता से करने में सहायता प्रदान करता है, ने उन्हेंGENIUS ओलंपियाड 2025में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा अवसर दिलाया है।
GENIUS ओलंपियाडएक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जो वैश्विक पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान खोजने पर केंद्रित है। इसेटेरा साइंस एंड एजुकेशनद्वारा आयोजित किया जाता है औररोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, USAमें आयोजित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता9 जून से 13 जून 2025के बीच आयोजित होगी और शौर्य व सौम्या जैसे युवा नवोन्मेषकों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक वैश्विक मंच प्रदान करेगी।
सफलता का सफर
शौर्य और सौम्या की यात्राINSEF रीजनल फेयर, रायपुरसे शुरू हुई, जहां उनके प्रोजेक्ट ने गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित नेशनल फेयर में अपनी जगह बनाई और वहां भी गोल्ड मेडल हासिल किया। उनके अभिनव डिवाइस ने जजों को इसकी व्यावहारिकता और नेत्रहीनों के जीवन में इसे उपयोगी बनाने की क्षमता से प्रभावित किया।
INSEF, जिसेसाइंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (SSI)द्वारा 2010 से आयोजित किया जा रहा है, छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और नवाचार को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है। यह रीजनल फेयर से शुरू होकर नेशनल स्तर और फिर अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म तक छात्रों को अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित करने और प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।
STEM के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देना
ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल रायपुर विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। छात्रों की इस सफलता पर बोलते हुए, स्कूल की प्रिंसिपल, श्रीमती जयश्री नायर, ने कहा“हमारे स्कूल के अटल टिंकरिंग लैब (ATL)ने छात्रों को STEM में खोज और नवाचार के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह उपलब्धि इस बात को रेखांकित करती है कि हम छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नई राहें बनाने के लिए कौशल और मानसिकता प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।”
INSEF और GENIUS ओलंपियाड के बारे में
• INSEF, जिसेसाइंस सोसाइटी ऑफ इंडियाद्वारा आयोजित किया जाता है, छात्रों को अपने वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स को विकसित करने और प्रदर्शित करने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करता है। इसके विजेता अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे GENIUS ओलंपियाड में भाग लेने का मौका पाते हैं।
• GENIUS ओलंपियाडएक वैश्विक प्रतियोगिता है जो पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान को प्रोत्साहित करती है। इसमें दुनिया भर के प्रतिभाशाली हाई स्कूल छात्र अपने विचार और नवाचार प्रस्तुत करते हैं।
उज्ज्वल भविष्य की ओर
शौर्य और सौम्या की यह उपलब्धि ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल रायपुर के छात्रों की मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है। जैसे ही वेGENIUS ओलंपियाड 2025में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रहे हैं, स्कूल और समुदाय उनके साथ खड़ा है, उनकी सफलता पर गर्व करता है और उनके नवाचार से प्रेरणा लेता है।
