जगदलपुर, 14 जनवरी 2025/sns/- जिला प्रशासन द्वारा आइडिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आगामी 18 एवं 19 जनवरी को जिले के सभी विकासखण्डों में लॉ फॉर ऑल प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत प्रत्येक विकासखण्ड में उक्त विषय पर हाईस्कूल स्तर के रूचि लेने वाले छात्र-छात्राएं सम्मिलित किए जाएंगे। लॉ फॉर ऑल प्रोग्राम का उद्देश्य वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को विधि में कैरियर के अवसरों के बारे में जागरूक करना और क्लेट जैसे कानून प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना है। यह सत्र विद्यार्थियों को लॉ के क्षेत्र में संभावनाओं को समझने में मदद करेगा और जो छात्र-छात्राएं विधि की पढ़ाई में रुचि रखते हैं, उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करेगा। साथ ही यह कार्यक्रम लॉ की शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को जागरूक करेंगा। इनक्रेसिंग डायवर्सिटी बाय इनक्रेसिंग एसेस चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अंतर्गत आने वाले वंचित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। अतएव ऐसे विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है, ताकि यह कार्यक्रम उन्हें न केवल मार्गदर्शन प्रदान करेगा, बल्कि लॉ की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा। उक्त लॉ फॉर ऑल प्रोग्राम 18 जनवरी 2025 दिन शनिवार को प्रातः 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक दरभा, बस्तानार, लोहंडीगुड़ा एवं तोकापाल और 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को प्रातः 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक जगदलपुर, बस्तर एवं बकावंड में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जिन विद्यार्थियों को लॉ में कैरियर बनाने की रुचि हो, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही ऐसे विद्यार्थियों को चुना जाएगा जिन्होंने अपने पिछले अकादमिक रिकॉर्ड में अच्छे प्रदर्शन के साथ क्रिटिकल थिंकिंग, भाषा और समाजशास्त्र जैसे विषयों में रुचि दिखाई हो। वहीं ऐसे विद्यार्थी जो सामाजिक कार्यों या नेतृत्व में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं, उन्हें भी चयन में महत्व दिया जाएगा। विशेष रूप से उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके परिवार की वार्षिक आय 08 लाख रुपये से कम है, चूंकि वे आईडिया कार्यक्रम के तहत छात्रवृत्ति और कोचिंग के पात्र होंगे।
संबंधित खबरें
जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम रूदा में एकल ग्राम योजना स्वीकृत
दुर्ग, 29 जुलाई 2025/sns/- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड दुर्ग अंतर्गत ग्राम रूदा विकासखंड दुर्ग में जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल ग्राम योजना का कार्य स्वीकृत है, जिसका अनुबंध एजेन्सी मेसर्स कमल कुमार अग्रवाल रायपुर के साथ किया गया है। साथ ही 12 दिसम्बर 2022 को कार्यादेश जारी किया गया है। अनुबंध में दो ग्राम रूदा […]
मंत्री श्री लखमा ने दी गैस आधारित शवदाह गृह और स्काई लिफ्ट की सौगात
जगदलपुर, जनवरी 2022/ प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज जगदलपुर वासियों को गैस आधारित शव दाह गृह तथा स्काई लिफ्ट की सौगात दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू भी उपस्थित थीं। आज मंत्री श्री लखमा ने मुक्तिधाम में स्थापित गैस आधारित विद्य ुत शवदाह गृह का लोकार्पण […]
डी बी एम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी पीथमपुर में करियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन 28 अप्रैल को
जांजगीर-चांपा 25 अप्रैल 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में विभिन्न पहल की जा रही है। इसी के तहत आईटीआई पास छात्रों के लिए करियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन पीथमपुर स्थित डी बी एम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में 28 अप्रैल शुक्रवार को किया जा रहा है। वर्कशॉप […]