मृतक मुकेश चंद्राकर के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की
बीजापुर जनवरी 2025/sns/बीजापुर जिले के पत्रकार श्री स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर के आकस्मिक मृत्यु होने की सूचना मिलने पर जिले के प्रवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप एवं बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप मृतक मुकेश चंद्राकर के घर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त किया। मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल दोषियों को कड़ी सजा दिलाने एवं त्वरित न्याय दिलाने हेतु आश्वस्त किए। मुकेश के बड़े भाई श्री यूकेश चंद्राकर से हत्या के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किए एवं मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।