प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने बीजापुर जिले को 36 करोड़ 41 लाख से अधिक विकास कार्यो की दी सौगात
बीजापुर जनवरी 2025/sns/ बीजापुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने शुक्रवार को मिनी स्टैडियम में आयोजित आमसभा कार्यक्रम में बीजापुर जिले को 32 करोड़ 26 लाख के भूमिपूजन एवं 4 करोड़ 15 लाख से अधिक लोकार्पण कुल 36 करोड़ 41 लाख से अधिक की राशि के लागत से कुल 46 विकास कार्यो का सौगात दिए।
बीजापुर जिले में विष्णुदेव साय सरकार की सुशासन का एक वर्ष जिले के विकास को नई दिशा दी है। नियद नेल्लानार योजना से अंदरूनी क्षेत्रों में विकास की गाथा लिखी जा रही है। विष्णुदेव की सरकार के दूरगामी सोच के कारण आज चुटवाही, गुण्डम, पालनार जैसे अत्यंत सुदूर क्षेत्रों में पूर्णरूप से विद्युतीकरण संभव हो पाया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गारंटी को विष्णुदेव सरकार ने पूरा कर छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार को बढ़ाया है। एक वर्ष में अधिकांश गारंटी को पूरा करना सरकार की स्पष्ट नीति का परिणाम है। छत्तीसगढ़ के जनता से किए वादे को पूरा कर किसानों, मजदूरों, तेन्दूपत्ता संग्राहकों सहित हर वर्गो में शासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। धान के लंबित बोनस, 31 सौ रूपए में धान खरीदी, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी से राज्य के किसान खुशहाल नजर आ रहे हैं। वहीं 70 लाख माता बहनों को महतारी वंदन योजना से लाभान्वित कर आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया वनवासियों एवं तेन्दूपत्ता संग्राहकों से 5500 रूपए प्रति मानक बोरा तेन्दूपत्ता की खरीदी से संग्राहकों में उत्साह दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति देकर गरीब वर्गो के पक्के मकान के सपनों को पूरा किया है।
बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार कर विष्णुदेव साय की सरकार ने अपने वादों को पूरा किया। जनजातीय बाहूल्य क्षेत्र बस्तर के विभिन्न जिलों में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार योजना से अंदरूनी क्षेत्रों में जहां कभी पहुंच पाना संभव नहीं था वहां आज सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल जैसे बुनियादि सुविधाओं सौगात मिलने लगा है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि वन मंत्री श्री केदार कश्यप द्वारा विभिन्न विभागों के विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया जिसके तहत आवास पूर्ण हो चुके हितग्राहियों को उनके नए घर की प्रतीकात्मक चाबी भेंट किया गया है। एवं नवीन आवास हेतु स्वीकृति पत्र, स्व सहायता समूह को चकीय निधि से 75 हजार एवं 3 लाख का चेक वितरण किया गया। वन अधिकार पत्र, अभिलेख विहीन परिवार को जाति प्रमाण पत्र, संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान एवं आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर श्री कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव, डीएफओ श्री रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार सहित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पा राव, वरिष्ठ नागरिक श्री जी वेेंकट, श्री श्रीनिवास मुदलियार, श्री संजय लुक्कड़, श्री गोपाल पवार, श्री घासीराम नाग, नंदकिशोर राणा सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।