छत्तीसगढ़

सुशासन सप्ताह 2024 अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान का प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के सचिव श्री वी श्रीनिवास ने नई दिल्ली में किया शुभारंभ

  • कलेक्टर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में हुए शामिल
  • 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक सुशासन सप्ताह का हो रहा आयोजन
    राजनांदगांव दिसम्बर 2024/sns/सुशासन सप्ताह 2024 अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान का सचिव प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार श्री वी श्रीनिवास ने आज नई दिल्ली में शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रशासन गांव की ओर से संबंधित फिल्म का प्रसारण किया गया। इस दौरान प्रशासनिक सुधार महाराष्ट्र शासन के मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव, असम शासन के मुख्य सचिव, प्रशासनिक सुधार बिहार शासन के प्रमुख सचिव द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान के दिशा-निर्देशों का भी शुभारंभ किया गया।
    उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों तक शासन की योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही जनसामान्य के समस्या के समाधान के लिए कार्य किया जाएगा। सभी विभागों द्वारा नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *