कवर्धा दिसंबर 2024/sns/कबीरधाम जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत दिनांक 18 सितंबर 2024 को जारी संविदा भर्ती विज्ञापन के तहत सभी रिक्त पदों (पद क्र. 03 एवं 04 को छोड़कर) के लिए पात्र,अपात्र आवेदनों की सूची प्रकाशित की गई है। यह सूची 16 दिसंबर 2024 को जिले की आधिकारिक वेबसाइट ीजजचेरूध्धूंंतकींण्हवअण्पद पर उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त, यह सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को इस सूची में शामिल जानकारी पर आपत्ति हो, तो वे 26 दिसंबर 2024 की सायं 5ः00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में अपना दावा या आपत्ति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़ के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा-आपत्ति केवल वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में ही स्वीकार की जाएगी। निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त किसी भी दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।