अपूर्ण कार्यो को जल्द पूर्ण करने दिए कड़े निर्देश
कलेक्टर श्री मिश्रा ने ली समीक्षा बैठक
बीजापुर नंवबर 2024 /sns/ जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने ली समीक्षा बैठक। इस दौरान निर्माणधीन आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन, पीडीएस गोदाम और स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों को प्राथमिकता के साथ जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। वर्किंग सीजन में निर्माण कार्यों को गति देने जनपद सीईओ से लेकर प्रत्येक मैदानी अमले को प्रतिदिन फील्ड विजिट कर प्रगति से अवगत कराने को कहा।
कलेक्टर ने राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र सहित चार प्रकार के कार्ड जन्म के 10 दिवस के भीतर प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, ब्लॉक समन्वयक को वित्तीय वर्ष 16-17 से 22-23 तक के सभी अपूर्ण आवासों को माह दिसम्बर तक पूर्ण किये जाने के कड़े निर्देश दिए।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कल सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा लगाकर शपथ दिलाया जाएगा।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु विस्तृत समीक्षा करते हुए बीजापुर जिला तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगे होने के कारण जिले में अवैध धान का आवक होने की संभावना बनी रहती है। किसी भी प्रकार के अवैध धान को जिले के सीमा के भीतर प्रवेश को रोकने अंतराज्यीय चेकपोस्ट में निगरानी बढ़ाने, बारदाने उपलब्ध कराने, चबूतरा धान से भरी बोरियों का समुचित ढंग से रखरखाव, स्टेकिंग, ढंकने के लिए तारपोलिन सहित सभी सुरक्षित व्यवस्था इंतजाम करने, धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी अनुभाग के एसडीएमए डिप्टी कलेक्टर एवं ब्लाक स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।