सुशासन तिहार 2025ः तृतीय चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का आरंग ब्लॉक के ग्राम खमतराई हुआ आगाज
सुशासन तिहार के अंतर्गत 1,964 आवेदनों का शत-प्रतिशत हुआ निराकरण
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में समाधान शिविर में मौके पर 75 मांग एवं शिकायतों पर हुई त्वरित कार्रवाई
रायपुर 05 मई 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर प्रदेशभर में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के आरंग ब्लॉक के ग्राम खमतराई में आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का आगाज हुआ। सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम खमतराई में अब तक 1,964 मांग और शिकायतें प्राप्त हुए थे, जिनमें सभी आवेदनों का निराकरण हो चुका है। वहीं, तीसरे चरण के पहले दिन समाधान शिविर में 76 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 75 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया। आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई होने और कागजात हाथ में आने से खुशी से आमजन के चेहरे खिल उठे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल ने कहा कि सुशासन तिहार में समस्याओं के समाधान के लिए आमजनों से आवेदन प्राप्त किए गए थे जिनका समाधान हो चुका है। सुशासन तिहार का उद्देश्य जनता के समस्याओं का निराकरण करना है। श्री अग्रवाल ने आमजनों से अपील करते हुए कहा आप सभी समाधान शिविर का लाभ अवश्य उठाएं। समाधान शिविर के अंतर्गत जो आवेदन लिए गए उनमें से लगभग सभी का निराकरण मौके पर किया गया। सुशासन तिहार के अंतर्गत लोगों को राहत पहुंचाने और उनका जीवन खुशहाल बनाने की दिशा में पहल किया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि शिविर में आमजनों की समस्याओं का समाधान तिहार के रूप में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय के मंशानुरूप मिनीमम गवर्नमेंट-मैग्जिमम गवर्ननेंस के तहत जिला प्रशासन काम कर रही है। मुख्यमंत्री का विजन है कि आमजनों के चेहरे पर खुशहाली आए और इसी दिशा में शासन-प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के अंतर्गत आरंग ब्लॉक के ग्राम खमतराई में समाधान शिविर लगाया गया है और इसे हम तिहार के रूप में मना रहे है। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ अक्सर यह देखा जाता है कि उनके पास ड्राईविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसे मूलभूत दस्तावेज नहीं होने की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सुशासन तिहार में युवाओं के लिए यह सुविधा शुरू की गई ताकि उनके पास यह दस्तावेज आवश्यक रूप से हो।
उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। पहला चरण 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित हुआ जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए हैं। यह आवेदन समाधान पेटी, शिविर और ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लिए गए। आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी की व्यवस्था जिला और विकासखण्ड मुख्यालय स्तर के साथ हाट बाजारों में की गई थी।
समाधान शिविर के तहत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय विकास कार्याें और योजनाओं का औचक निरीक्षण करते हुए जमीनी स्तर पर हुए लाभ का फीडबैक लेंगे। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री श्री साय जिला मुख्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति, विभिन्न योजनाओं की प्रगति और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा होगी।
इस दौरान जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा समेत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


