छत्तीसगढ़

नवीन महाविद्यालय में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न

सुकमा दिसंबर 2024/sns/ शासकीय नवीन महाविद्यालय कोंटा में मंगलवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसका थीम हमारे अधिकार, हमारा भविष्य अभी” रखा गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. डी सुरेश बाबु ने विश्व मानवाधिकार दिवस से संबंधित ऐतिहासिक एवं संगठनात्मक जानकारी विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को प्रदान किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेश सरकार ने विश्व मानवाधिकार दिवस से संबंधित अनुच्छेदों और संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों एवं कानून संबंधी जानकारियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमें समाज के नागरिकों को मानवाधिकार के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। प्रो. शशिकांत ध्रुवे समाजशास्त्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने मानव अधिकारों से परिचित होने के साथ ही मानवाधिकारों का दुरूपयोग एवं हनन करने से बचना होगा। श्री प्रशांत बघेल ने मानवाधिकारों की इतिहास एवं संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के अंर्तगत आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को भाषण में प्रथम अनामिका टांडिया, रंगोली में प्रथम कारम मेरी, द्वितीय बारसे रामलक्ष्मी, तृतीय मड़कम जमुना, निबंध में प्रथम मड़कम सुशीला, द्वितीय परास्की रमेश, तृतीय पुनेम शांति, चित्रकला में प्रथम सुप्रिया सलवम, द्वितीय नीलम शे‌ट्टी रोशनी देवी, तृतीय टोकेश्वरी नायक एवं ष्विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं चित्रकला में प्रथम तरन्नुम बानो, द्वितीय अनामिका टांडिया एवं गीता वेको तृतीय पाण्डरूम संतोष, मेंहदी प्रथम तरन्नुम बानो, द्वितीय करिश्मा पासवान, तृतीय सलवम वेंकटम्मा, रंगोली प्रथम के उमेश, द्वितीय बारसे तृतीय करतम नागेन्द्र, भाषण प्रथम पोड़ियाम सरिता, द्वितीय संध्या माड़वी, तृतीय के उमेश, निबंध प्रथम पूजा गांधी द्वितीय सोड़ी लक्ष्मी, तृतीय मड़कम मल्ला आदि को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शशिकांत धुर्वे एवं आभार प्रदर्शन प्रो. दुष्यंत कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *