छत्तीसगढ़

संप्रेक्षण गृह की बालिकाओं द्वारा निर्मित कलश कैंडल की डिमांड अन्य प्रांतों तक बढ़ी

अम्बिकापुर, अक्टूबर 2022/ संप्रेक्षण गृह अम्बिकापुर की बालिकाओं द्वारा दीपावली के अवसर पर मिट्टी के कलश कैंडल और कलरफुल गिलास कैंडल बना रही हैं। उनके द्वारा बनाए वाये सजावटी सामान इतने खूबसूरत हैं कि उसकी मांग लगातार बढ रही है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान, पंजाब और दिल्ली से भी आर्डर आया है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने बालिकाओं के हुनर को प्रोत्साहित करने जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ।
      कलश कैंडल और गिलास कैंडल को संप्रेक्षण गृह की बालिकाएं स्वयं अपने हाथों से बनाती हैं। इसके बाद कैंडल को कैरी बैग में भरकर शुभकामना संदेश के साथ ग्राहक को भेजा जाता है। कैरी बैग और शुभकामना संदेश को भी बालिकाएं अपने हाथों से बनाती हैं। कैंडल बनाने के लिए आशियाना फाउंडेशन की प्रशिक्षिका श्रीमती आरती वर्मा और सम्प्रेषण गृह की संस्था प्रभारी श्रीमती प्रियंका व्यापारी के विशेष प्रयास से प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *